logo

भागलपुर में फटा सिलेंडर, पिता पुत्र की मौत


भागलपुर। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ले में घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता और पुत्र की मौत मौके पर ही हो गई है।
घटना सोमवार सुबह पांच बजे की बताई जा रही है। घटना खरमनचक स्थित नागरमल मॉल के ठीक सामने एक रेस्टोरेंट में हुई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है।
ब्लास्ट की वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट है कि पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी। कुछ देर में ही आग ने भयावह रूप ले लिया। उसके बाद गेट खोलकर आग बुझाने पिता और पुत्र जब गेट के करीब पहुंचा तो घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।
घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई। मरने वाले की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला और उसके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला के रूप में की गई है।
उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जोगसर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। सुबह टहलने निकले लोगों ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट होने के वजह से घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि हादसे में आसपास के घरों में दरार आई है। धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर तक इलाके में सुनी गई।
हालांकि समय रहते पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया था। लेकिन घायल की जान नहीं बच सकी। इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस छानबीन कर रही है।

Subscribe Now