BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद जिले में 71 केन्द्रों पर होगी सीईटी परीक्षा, 18914 अभ्यर्थी होंगे शामिल


फतेहाबाद। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 26 और 27 जुलाई को कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जाएगी। जिले में फतेहाबाद, रतिया, भुना और भट्टूकलां में कुल 60 स्थानों पर 71 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिन पर 18914 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मनदीप कौर ने मंगलवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसमें हजारों अभ्यर्थी भाग लेंगे, अत: सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, बिजली, पानी, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त ड्यूटी स्टाफ को समय रहते ट्रेनिंग दी जाए तथा परीक्षा से पूर्व सभी केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने केंद्र अधीक्षकों, फ्लाइंग स्क्वायड, जिला नोडल अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा ताकि किसी प्रकार की चूक न हो। बैठक में बताया गया कि जिले में फतेहाबाद, रतिया, भुना और भट्टू कलां में कुल 60 स्थानों पर 71 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिन पर 18914 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। उपायुक्त ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि परीक्षा के दोनों दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था की जाए। साथ ही, पुलिस विभाग को ट्रैफिक व्यवस्था, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सफल बनाने में पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें और जिला प्रशासन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, सुरेश कुमार, डीएमसी संजय बिश्नोई, नगराधीश गौरव गुप्ता, डीआरओ श्याम लाल, डीएसपी जगदीश काजला, रोडवेज जीएम अजय दलाल, डीईईओ अनिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe Now