छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र सुदीप शास्त्री का निष्कासन यूनिवर्सिटी वापस नहीं लेगी तो प्रदेश का सबसे बड़ा आंदोलन 4 नवंबर को यहां होगा। इस दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि ढाई साल बाद सरकार बदलेगी, तब गुजरात से कब्र से निकालकर कुलपति को लेकर आएंगे।
एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि कहा कि कुलपति को आंतरिक वस्त्र पहनाकर घूमाएंगे। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नेताओं ने कहा- छात्र सुदीप शास्त्री का निष्कासन के विरोध में प्रदेश का सबसे बड़ा आंदोलन 4 नवंबर को यहां होगा।यहां हो रही भर्ती में गड़बड़ी की जानकारी ली जाएगी।
विरोध-प्रदर्शन और हंगामे को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामले की शिकायत कोनी थाने में की। पुलिस ने नीरज पांडे, लक्की मिश्रा, सुदीप शास्त्री, सार्थक मिश्रा के खिलाफ नामजद और 30 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बिलासपुर : गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र के निष्कासन पर एनएसयूआई का हंगामा
									बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीती देर रात कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने कुलपति निवास के सामने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।












