BREAKING NEWS

logo

बजरंग दल ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान


अररिया । नरपतगंज प्रखंड के बेला,बसमतिया,घूरना,पलासी और नरपतगंज सहित कई क्षेत्रों में बजरंग दल की ओर से जनसंपर्क कर मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा 11 नवंबर को अपने सभी कामकाज को छोड़कर शांति व्यवस्था में पहले वोटिंग करें l कहां की बिहार की उज्जवल भविष्य और मजबूती समुचित विकास और नया बिहार की संकल्प लिए मतदान अवश्य करें l श्री सोनी ने कहा आपका हरेक मत बिहार की भविष्य तय करेगी। इसलिए अपने साथ आस पड़ोस सबको जागरुक करते हुए सबसे पहले मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें l उन्होंने कहा बजरंग दल के द्वारा आगामी 9 नवंबर तक मतदान अभियान चलाया जाएगा।

मौके पर उपस्थित बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी रमेश पासवान, करण पासवान, विकास श्रीवास्तव, अजय पासवान, यशवंत शर्मा, आमोद पासवान, सुनील झा, रुदल पासवान,विजय पासवान,अमित पासवान, अंकित गुप्ता, संजू मुखिया, अरुण मुखिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे l

Subscribe Now