मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली निरंतर “स्वच्छ, आत्मनिर्भर और सशक्त राजधानी” बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। दिल्ली जल बोर्ड की यह पहल न केवल राजधानी के लाखों परिवारों के जीवन स्तर को सुधारेगी बल्कि स्वच्छ जल आपूर्ति, मजबूत सीवरेज नेटवर्क और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से विकसित दिल्ली, विकसित भारत के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी।
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा कि गुरूवार को मिलने वाली सौगातों के तहत दिल्ली को स्वच्छ जल, बेहतर सीवरेज व्यवस्था और आधुनिक कनेक्टिविटी का उपहार मिलेगा।
दिल्ली के लिए 1816 करोड़ रुपए की परियोजनाएं, अमित शाह गुरुवार को करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार (09 अक्टूबर) को केशोपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के लिए 1816 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री 10 नए सीवर प्लांट्स की ऐतिहासिक सौगात भी दिल्ली वालों को देंगे। यह जानकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर साझा की।