मन्नीपुरवा इलाके में रहने वाले बसंत लाल (57) अंडे का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार में पत्नी मीना व तीन बेटे शिवम, राहुल और अवनीश हैं। बेटों ने बताया कि उनके पिता कई वर्षों से रोजाना चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। आज भी सुबह जब वह अपनी स्कूटी से निकले थे। जैसे ही वह कंपनी बाग चौराहे के पास पहुंचे। तभी नवाबगंज थाने के सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में बगल से टक्कर मार दी। घटना की जानकारी होने के बावजूद चालक अपने वाहन को भगाने की फिराक में स्कूटी सवार को करीब 25-30 मीटर तक घसीटता ले गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। गुस्साए प्रत्यक्षदर्शियों ने डंपर पर पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक और डंपर को हिरासत में ले लिया और परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
स्कूटी सवार मॉर्निंग वॉकर को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा

कानपुर। कोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी सवार मॉर्निंग वॉकर को रौंद दिया। घटना के बाद स्कूटी डंपर में ही फंसी रह गयी। जिससे वह करीब 25-30 मीटर तक घसीटती चली गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने डंपर पर पथराव कर अपना आक्रोश जाहिर किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।