फरीदाबाद। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को फरीदाबाद जिला के एनआईटी पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने आरोपी एसआई अर्जुन सिंह की गाड़ी से 7.47 लाख रुपये की राशि और
तलाशी में बरामद किये हैं। इस मामले में दूसरा आरोपी सब इंस्पेक्टर राम मौके से फरार हो गया।
रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मियाें के मामले में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को एक शिकायत प्राप्त हुई थी।शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि साइबर एनआईटी पुलिस थाने, फरीदाबाद में उसके (शिकायतकर्ता) तथा उसके मित्र विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। ये दोनों आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे। बताया गया कि इस मामले में शिकायतकर्ता व उसके दोस्त की मदद करने तथा उन्हें जमानत दिलवाने के बदले में आरोपियों द्वारा 12.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। इसी क्रम में अरोपी सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा आरोपी एसआई अर्जुन सिंह की गाड़ी से 7.47 लाख रुपये की राशि और बरामद की गई। यह रकम उनकी कार की तलाशी में मिली है। इस मामले में दूसरा आरोपी पुलिस कर्मी राम मौके से फरार हो गया। एसीबी की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए इस प्रकरण की जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।