BREAKING NEWS

logo

गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा


हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस हसायन क्षेत्र में गौसेवकों ने 40 गौवंशों से भरा एक ट्रक पकड़ा है। आरोप है कि अवैध कटान के लिए इनको ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना देर रात राजनगर गांव में हुई।
गौसेवकों और हिंदूवादी संगठनों को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग हसायन कोतवाली क्षेत्र से गोवंश को अवैध कटान के लिए ले जा रहे हैं। आरोप है कि इनमें से अधिकांश गौवंश स्थानीय थे, जिन्हें चराने के बहाने ले जाया जा रहा था। जब गोसेवक मौके पर पहुंचे, तो ट्रक के साथ मौजूद कुछ लोग वहां से भाग गए। हालांकि, कुछ लोगों ने खुद को बंजारा बताया और कहा कि वे इन गौवंशों को चराने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी 40 गोवंशों को गौशाला भिजवा दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि पकड़े गए लोग बंजारा समुदाय से हैं। गौसेवकों का कहना है कि पहले भी इस तरह के मामलों में लोग पकड़े जा चुके हैं और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।

Subscribe Now