logo

कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, फंसे लोगों को सकुशल निकाला




गाजियाबाद, मोदीनगर के सिखेड़ा रोड औद्योगिक इलाके में स्थित एक कपड़ा फ़ैक्टरी में भीषण आग लग गयी। जिसमें चार लोग फंस गए। फायर ब्रिगेड ने आग में फंसे चारों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया और आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जिला अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मोदीनगर के फ़ायर स्टेशन में सिखेड़ा रोड मोदीनगर स्थित कपड़े बनाने की फ़ैक्टरी स्टार एक्सपोर्ट प्रा.लिमिटेड में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मोदीनगर से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित दो फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग भवन के तीनों तल पर फैली हुई थी। जिससे आग की लपटें और काला धुआँ बहुत तेज था। आग बहुत तेजी से फैल रही थी। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया, तुरन्त मौके की नजाकत को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फायर स्टेशन कोतवाली से दो फायर टैंकर घटनास्थल पर बुलाए। फायर यूनिट ने तृतीय तल पर आग में फँसे चार लोगों को लैडर लगाकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए सकुशल बाहर निकाला। बचाये गए लोगों में हेमन्त कुमार पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी बिहार, सूरज पुत्र रमेश निवासी उन्नाव, सुरेन्द्र पुत्र रामनारायण निवासी उन्नाव, लउपेन्द्र पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी अलीगढ़ हैं। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

Subscribe Now