BREAKING NEWS

logo

काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन को लेकर सपा नेताओं ने दी गलत व भ्रामक खबर : मण्डलायुक्त



वाराणसी,। श्री काशी विश्वनाथ धाम में वीवीआईपी दर्शन करने पर अतिरिक्त 300 रुपये पर्ची शुल्क को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयान निराधार और भ्रामक है।

शुक्रवार को वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशल राज शर्मा से पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने मुलाकात की। कमिश्नर से मिलने के दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में प्रोटोकॉल होने के बावजूद वीआईपी दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को तीन सौ रुपये का अतिरिक्त पर्ची शुल्क देना पड़ता है। यह शुल्क अव्यवहारिक है। विष्णु शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में अस्थाई कार्य करने वाले कर्मचारी श्रद्धालुओं से ठीक तरीके से व्यवहार नहीं करते हैं।

उधर, कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि सपा से जुड़े दो नेताओं ने काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन और मंदिर व्यवस्था को लेकर भ्रामक खबर मीडिया को दिया है। दोनों नेता उनसे (मंडलायुक्त से) जनपद चंदौली में एक मकान के नक्शा पास करने के संबंध में सहायता के लिए मिले। इसी दौरान दोनों नेताओं ने काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन के बारे में बात की। वर्तमान दर को 300 से घटाकर 101 रुपये करने की बात कही। इस पर उनको बताया गया कि मंदिर में दर्शन पूरी तरह निःशुल्क है, केवल जो लोग बिना लाइन जल्दी दर्शन करना चाहते हैं। उनको सुगम दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। इस पर कोई आश्वासन या अन्य कोई वार्ता नहीं हुई। इसके बाद उनके द्वारा फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया गया। इन सामान्य बातों के अलावा कुछ उनके द्वारा लिखा या बताया गया है तो वो पूरी तरह निराधार व भ्रामक है।

Subscribe Now