BREAKING NEWS

logo

प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर कल आयेंगे झारखंड ,मोदी तीसरी बार रांची में करेंगे रोड शो 19 आईपीएस और 99 डीएसपी समेत 2000 पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती


प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर कल आयेंगे झारखंड ,मोदी तीसरी बार रांची में करेंगे रोड शो
19 आईपीएस और 99 डीएसपी  समेत 2000 पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती
एयरपोर्ट से राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात 
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। प्रधानमंत्री चाईबासा में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिये चुनाव प्रचार करेंगे। इस बाबत टाटा कॉलेज मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है। इस जनसभा में पीएम मोदी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस मौके पर 15 नये वोटर्स से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे।  इसके अलावा 15 लाभार्थी और 15 वैसे लोगों से भी मुलाकात करेंगे जो निम्न श्रेणी से आते हैं। वहीं मानकी मुंडा संघ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।  पीएम मोदी चाईबासा में चुनावी सभा के बाद रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करेंगे। रांची में एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड के दोनों तरफ युद्ध स्तर पर बैरिकेडिंग की गई है। हर कनेक्टिंग सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद रांची में नरेंद्र मोदी का यह तीसरा रोड शो होगा। इधर, पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धुर्वा विस्थापित भवन में पुलिस ब्रीफिंग की गई।  इसमें पुलिस महानिरीक्षक, उप-महानिरीक्षक, रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राज कुमार मेहता समेत कई डीएसपी, दारोगा पुलिस पुलिसकर्मी मौजूद थे।  पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।  लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। 
रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक प्रधानमंत्री की तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है।  प्रधानमंत्री आगमन को लेकर रांची, सिंहभूम, पलामू और गुमला जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के सुरक्षा में 19 आईपीएस अधिकारियों व 99 डीएसपी रैंक के अफसरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।  रांची जिला में जगुआर एसपी प्रियदर्शी आलोक, जैप 1 कमांडेंट अजीत पीटर डुंगडुंग, सीआईडी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जैप 6 कमांडेंट आनंद प्रकाश, जैप 2 कमांडेंट सरोजनी लकड़ा, एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, गुमला जिले में आईटीएस एसपी अजय कुमार सिन्हा, एसीबी एसपी सहदेव साव, आरिफ एकराम, जैप-3 कमांडेंट अंबर लकड़ा, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की तैनाती की गई है. इसके अलावा पलामू में होमगार्ड एसपी अमित कुमार सिंह, वायरलेस एसपी हरविंदर सिंह, रेल धनबाद एसपी मनोज स्वर्गियारी, स्पेशल ब्रांच एसपी शुभांशु जैन की प्रतिनियुक्ति की गई है और चाईबासा में जैप-10 कमांडेंट पीयूष पांडेय, एसीबी एसपी सादिक अनवर रिजवी, एहतेशाम वकारिब, रेल जमशेदपुर एसपी प्रवीण पुष्कर की प्रतिनियुक्ति की गई है।  सभी जिलों में अधिकारियों को कार्यक्रम की समाप्ति तक तैनाती का आदेश दिया गया है। 
तीन मई को पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
शाम 4:45 बजे - सिंहभूम हैलिपैड
शाम 5:00 बजे - टाटा कॉलेज ग्राउंड

शाम 5:45 बजे - सिंहभूम से रांची

शाम 6:35 बजे -रांची एयरपोर्ट

शाम 6:55 बजे - राजभवन

4 मई 2024 का कार्यक्रम :

9:30 बजे - राजभवन से रांची एयरपोर्ट

9:50 बजे - रांची एयरपोर्ट से पलामू

11:00 बजे - चियांकी एयरपोर्ट

11:45 बजे - पलामू से लोहरदगा

12:45 बजे - लोहरदगा में कार्यक्रम

1:30 बजे - लोहरदगा से रांची

2:00 बजे - रांची से दरभंगा के लिए रवाना 
पीएम मोदी के रांची दौरे को लेकर शहर में नो ड्रोन जोन घोषित
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन एवं भ्रमण तथा राजभवन ने रात्रि विश्राम को  जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन क्षेत्र में नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।  सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार द्वारा जारी आदेश में ड्रोन रूल 2021 और डिजिटल स्काई पोर्टल केडी के तहत रांची में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।  इसके तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से हरमू चौक से सहजानंद चौक से किशोरगंज चौक से न्यू मार्केट चौक से एल.पी.एन. शाहदेव चौक (हॉट लिप्स चौक) से राजभवन के 500 मीटर की परिधि को ड्रोन को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।  यह निषेधाज्ञा 3 मई को सुबह 5 बजे से 4 मई की रात 11 बजे तक लागू रहेगी।

Subscribe Now