BREAKING NEWS

logo

प्रयागराज: युवक को गोली मारकर अपराधी फरार, मुकदमा दर्ज


प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवक को बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें फरार बदमाशों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के बेली के रहने वाले सद्दाम को गुरुवार रात बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम घायल सद्दाम को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। गोली से घायल युवक के परिवार की तहरीर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। घायल युवक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि माफिया अतीक अहमद के करीबी आमिर भुट्टो और उसके अन्य साथियो नें ज़मीन कब्ज़े क़ो लेकर हमला किया हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नें गुरुवार देर रात तीन नामजद सहित दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया हैं। हमले के आरोपी आमिर पर कई मुकदमे दर्ज हैं, उसके ऊपर गैंगस्टर भी लगा था। तीन वर्ष पूर्व ऑपरेशन माफिया के तहत बेली में स्थित एक लाज पर बुलडोज़र भी चला था। पीड़ित के मुताबिक उस पर बम और गोलियों से हमला करके हत्या की कोशिस की गई है।

Subscribe Now