logo

नाबालिग से दुराचार का प्रयास करने वाला मौलाना गिरफ्तार


बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से दुराचार का प्रयास करने वाले मौलाना को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डाॅ. अवधेश कुमार ने बताया कि यह पूरा मामला 18 सितम्बर का है। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की अपने भाई की तबीयत खराब होने पर पानी फुंकवाने के लिए मोहल्ले में रहने वाले मौलाना हबीब अहमद के घर आयी थी। आरोप है कि हबीब अहमद ने अकेला पाकर लड़की से छेड़छाड़ व दुराचार की हरकत किया। इसका विरोध करने पर मौलाना ने लड़की को जान से मार देने की धमकी दी। लड़की ने अपने घर आकर अपने पिता को जब इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर मौलाना के खिलाफ तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मौलाना की तलाश में थी। शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।

Subscribe Now