पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा (पीटी) के रिजल्ट पर रोक और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी की पटना हाई कोर्ट में दायर याचिका पर अब 16 जनवरी को सुनवाई होगी। आज उस याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन की विदाई समारोह के कारण सुनवाई टल गई।
पटना हाई कोर्ट में 70वीं बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा पुनः कराने के लिए पप्पू कुमार और अन्य द्वारा दायर याचिका पर जस्टिस एएस चंदेल की एकल पीठ सुनवाई करेगी। इस याचिका में प्रारंभिक परीक्षा में हुई धांधलियों की जांच और पुनः परीक्षा कराने की मांग की गई है।
अभ्यार्थियों की ओर से पटना हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है, उसमें कहा गया है कि 13 दिसम्बर, 2024 को आयोजित हुई परीक्षा के दिन 28 परीक्षा केंद्रों पर बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी।
अभ्यर्थियों की ओर से कहा गया है कि इन परीक्षा केंद्रों पर जैमर काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा कई जगह वीक्षकों ने अभ्यर्थियों को उत्तर हल करने में मदद की। इतना ही नहीं कई जगह केंद्र पर माइक से उत्तर की अनाउंसिंग की गई। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि परीक्षा के ठीक एक दिन पहले 5,000 अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र बदल दिए गए और इसका भी साक्ष्य याचिका में लगाया गया है।