logo

रुद्रप्रयाग जाते समय खाई में गिरी कार, एसडीआरएफ ने पति-पत्नी की बचाई जान


देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के फरासू के पास शनिवार को रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा एक कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू कर खाई में गिरे वाहन सवार पति-पत्नी की जान बचाई। ये दोनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं।
शनिवार को सुबह एसडीआरएफ को सूचना मिली कि फरासू के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही कालियासौड़ पोस्ट से अपर उप निरीक्षक महावीर चौहान और पोस्ट श्रीनगर से अपर उप निरीक्षक तेजपाल राणा के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वाहन रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था और वाहन में पति-पत्नी सवार थे। दोनों खाई में गिरकर फंसे हुए थे।
एसडीआरएफ टीम ने जनपद पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। खाई की गहराई, घना अंधेरा और अत्यधिक चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद टीम ने कुशलता से रोप और स्ट्रेचर के माध्यम से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। टीम ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान गजेंद्र सिंह (37) निवासी वाराणसी व श्वेता (32) पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी वाराणसी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

Subscribe Now