logo

प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को आएंगे गुवाहाटी


गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल 24 फरवरी को गुवाहाटी आएंगे। वे 24 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित होने वाले द्वितीय 'असम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट' में हिस्सा लेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दिसपुर स्थित लोकसेवा भवन में कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज कैबिनेट की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 24 फरवरी को असम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का गुवाहाटी में आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पांच वर्ष पहले प्रदेश में असम इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया था। इस बार असम इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर भी जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार इसको लेकर देश के साथ ही विदेशों में भी कई रोड शो किए गए थे। इस बार विदेशों की तुलना में अपने देश के अलग-अलग शहरों में इसको लेकर रोड शो करने पर अधिक जोर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसमें शामिल होने को लेकर सहमति जताई है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की इस बैठक में इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Subscribe Now