BREAKING NEWS

logo

सीट शेयरिंग को लेकर लालू प्रसाद से मिले अखिलेश पप्पू यादव की पार्टी के विलय से नाराज़ दिखे अखिलेश


सीट शेयरिंग को लेकर लालू प्रसाद से मिले अखिलेश
पप्पू यादव की पार्टी के विलय से नाराज़ दिखे अखिलेश 
पटना । महागठबंधन में शीट शेयरिंग अबतक नहीं हो पाई है। इसे लेकर आज गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। राबड़ी आवास में दोनों के बीच बातचीत हुई। जिसके बाद अखिलेश सिंह ने कहा कि सब रास्ते पर, बंटवारा हो जाएगा।अखिलेश ने लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद कहा कि बात क्या होनी है, सब हो जाएगा। लालू जी से मुलाकात होती रहती है। एक-दो दिन में सीट पर बंटवारा हो जाएगा, सब रास्ते पर है, चिंता मत कीजिए।इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने सीट शेयरिंग पर सवाल किया तो प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कुछ भी बोलने से किनारा करते दिखे। बस इतना कहा कि सीट शेयरिंग हो ही रही है। खबर है कि पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय से अखिलेश प्रसाद सिंह नाराज हैं।बता दें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का जब कांग्रेस में विलय किया तब दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश प्रसाद सिंह नहीं गए थे। पप्पू यादव ने कई नेताओं का नाम लेते हुए आभार जताया लेकिन अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम नहीं लिया। जानकारी है कि अखिलेश नहीं चाहते कि पप्पू यादव की पार्टी का विलय कांग्रेस में हो।कांग्रेस में पप्पू यादव की वजह से नाराजगी का आलम यह है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह तो नाराज दिख ही रहे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा भी खूब नाराज नजर आ रहे। अनिल शर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कहा है- ' यह कहावत सच है कि डूबते को तिनके का सहारा लेना पड़ता है, किन्तु न देश में और न ही बिहार में कांग्रेस पार्टी डूबती हुई पार्टी है फिर भी न जाने क्यों कांग्रेस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की असहमति के बावजूद विवादित लोगों को महिमा मंडित कर लोकसभा की सीट के साथ सदस्यता दिलायी जा रही है?बड़ी बात यह की अनिल शर्मा ने यह सह कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल हैंडिल के उस लिंक को शेयर करते हुए लिखा है जिसमें पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने का प्रेस कॉन्फ्रेंस है।

Subscribe Now