भोपाल। राजधानी भाेपाल में रेडक्लिफ स्कूल में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल काे सील कर दिया गया है। वहीं स्कूल की मान्यता भी रद्द की जाएगी। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन की गलती मानी है।
गुरुवार की सुबह स्कूल के बाद एबीवीपी, करणी सेना, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता, नूतन कॉलेज समेत कुछ प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स आैर बच्चाें के अभिभावकाें ने प्रदर्शन किया। स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है। इस दाैरान सभी आक्राेशित नजर आए। उन्होंने स्कूल से बच्चों को निकालने की मांग की। साथ ही दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है। हिंदू संगठनों ने कमला नगर में चक्काजाम कर दिया था। पुलिस ने समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों से चक्काजाम खत्म कराया। संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आरोपी टीचर कासिम रेहान का पुतला जलाया है। स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होने तक संबंधित संस्था के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर मौजूद रहे एसडीएम ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का आश्वासन दिया है। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के अभिभावक ने कहा, हमें स्कूल के टीचर्स ने बताया था कि फेक न्यूज है, लेकिन अब पुष्टि हो गई है। इस स्कूल पर बुलडोजर चलाया जाए। आरोपी को फांसी दी जाए। स्कूल में पढ़ने वाले हमारे बच्चों का साल बर्बाद हुआ है। हमें टीसी चाहिए। फीस का पूरा पैसा वापस हो और बच्चों का अच्छे स्कूल में एडमिशन कराया जाए। हम बच्चों को इस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं। आपकाें बता दें कियह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी स्कूल में बच्चों के साथ छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि छात्राओं के साथ ही नहीं बल्कि छात्रों के साथ भी छेड़छाड़ हो चुकी है।
टीटी नगर एसीपी चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि हिंदू संगठनों की जैसी भावनाएं थीं, उसी के अनुरूप कार्रवाई की गई है। स्कूल को सील करने की कार्रवाई की गई है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, कमला नगर स्थित स्कूल में बच्ची के साथ रेप का मामला बुधवार को सामने आया था। आरोपी स्कूल का आईटी टीचर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एसआईटी का गठन किया है। 4 सदस्यीय जांच समिति 3 दिन में जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। प्रशासन ने स्कूल में छात्र - छात्राओं के सुरक्षा इंतजाम के पॉइंट पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच समिति ने दिए गए निर्देशों के तहत स्कूल की जांच शुरू कर दी है।