भोपाल,। लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के
जिन छह संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल को सुबह सात से
शाम छह बजे तक मतदान होगा, वहां पर आज (बुधवार को) शाम छह बजे से चुनाव
प्रचार थम जाएगा। इन क्षेत्रों में इस अवधि के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार
या राजनैतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए न तो जुलूस एवं आम सभाएं आयोजित
कर सकेंगे और न ही लाउड स्पीकर का उपयोग कर सकेंगे। इन 48 घंटों के दौरान
उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे।
इस
संबंध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48
घण्टे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार
समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो उस
लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन
क्षेत्र छोड़ना होता है। इस हेतु सघन निगरानी अभियान चलाया जाता है।
भारत
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से
सार्वजनिक सभाओं, लाउड स्पीकर और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। इस कालावधि के
दौरान उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन के संबंध में कोई जूलूस एवं सार्वजनिक
सभा आयोजित नहीं की जा सकेगी और न ही इस तरह की किसी सभा या जुलूस में वो
शामिल हो सकेगा अथवा संबोधित कर सकेगा। चल चित्र-यंत्र, सिनेमा, टेलीविजन,
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साधनों या सम्बद्ध माध्यमों, अन्य इसी प्रकार के
यंत्र या उपकरणों के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी मामले का जनसाधारण को
प्रदर्शन इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा।
निर्वाचन
आयोग ने मतदान समाप्ति की अवधि के 48 घंटे पूर्व से मोबाईल पर थोक में
भेजे जाने वाले राजनैतिक एसएमएस और वॉयस मैसेज को भी प्रतिबंधित कर दिया
है। आयोग ने चेतावनी भी दी है कि यदि इन प्रतिबंधों का उल्लंघन किसी
व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और
उसे दो वर्ष के कारावास या जुर्माने की अथवा दोनों की सजा से एक साथ
दण्डित किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण
में मध्यप्रदेश के लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह,
क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा एवं क्रमांक-17
होशंगाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने इन क्षेत्रों में
मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। गुरुवार, 25 अप्रैल को इन
क्षेत्रों में जिला मुख्यालय पर मतदान सामग्री का वितरण होगा और मतदान दल
सामग्री लेकर शाम तक मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाएंगे।
लोस चुनाव 2024 : दूसरे चरण में लिए मप्र के छह संसदीय क्षेत्रों में आज शाम थम जाएगा प्रचार
