logo

मॉक पोल के बाद रामगढ़ में शुरू हुआ मतदान, डीसी एसपी पहुंचे कंट्रोल रूम


रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा के 406 बूथ पर मॉक पोल के बाद बुधवार की को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने सबसे पहले कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों से हो रही वेब कास्टिंग का भी उन्होंने निरीक्षण किया।
डीसी ने अपील की है कि सभी लोग अपने घर से निकले और मताधिकार का प्रयोग करें। रामगढ़ जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। रामगढ़ शहर से लेकर गांव तक के बूथ पर मतदाताओं की कतार लग चुकी है। लोग वोट देने के बाद अपनी सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
किसी बूथ पर नहीं बदला गया ईवीएम
रामगढ़ विधानसभा की 406 बूथ पर सुबह 5:00 बजे ही मॉक पोल कर दिया गया था। इस दौरान सभी प्रत्याशियों के एजेंट भी वहां मौजूद थे। किसी बूथ पर ईवीएम की खराबी और बदले जाने की सूचना नहीं मिली है। डीसी ने बताया कि समय पर मतदान शुरू हो गया था। बूथ के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। मतदाता वोट देने के बाद अपनी सेल्फी ले सकते हैं। कई मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, ताकि मतदाताओं को वहां आकर्षित किया जा सके। कई मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं, जहां मतदाताओं के लिए बेहतर इंतजाम है।

Subscribe Now