logo

हरियाणा में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री


चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को हरियाणा में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री सैनी ने मंगलवार को देर रात चंडीगढ़ में फिल्म देखने के बाद इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है। यह फिल्म हमारे हालिया इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक की महत्वपूर्ण सच्चाई को दर्शाती है। फिल्म निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ पेश किया है। यह मुद्दा हम सभी के लिए आत्ममंथन का समय है कि कैसे कुछ स्वार्थी लोगों ने राजनीति की। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के साथ मंगलवार शाम को चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे। इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर भी मौजूद थीं।

Subscribe Now