गुरुग्राम। स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर का मूल्यांकन करने तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह एवं डीआईओ/नोडल अधिकारी (एमटीपी) डॉ. जे.पी. राजलीवाल ने शनिवार की शहर के विभिन्न चिन्हित स्थानों का दौरा किया।
सिविल सर्जन ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद करते हुए सेवा की गुणवत्ता एवं पहुंच की समीक्षा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी शिशु जन्म पंजीकरण से वंचित न रहे। प्रत्येक पात्र लाभार्थी को समय पर टीकाकरण सेवाएं प्राप्त हों।
उन्होंने कहा कि जिले में जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान तथा प्रसवपूर्व सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी रखी जा रही है। सिविल सर्जन ने अधिकारियों को नियमित फॉलो-अप एवं जन-जागरूकता गतिविधियों को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण या स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे।
गुरुग्राम: स्लम एरिया में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को सीएमओ टीम ने किया निरीक्षण
 
									शिशु जन्म पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक पात्र लाभार्थी को समय पर टीकाकरण सेवा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश












