logo

सात वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपित गिरफ्तार


यमुनानगर। बूड़िया क्षेत्र के गुरुद्वारे में खेलने के दौरान गायब बच्ची (7) का शव बाग के पीछे धान के खेतों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिफ्तार कर लिया।
गुरुवार को अधिक जानकारी देते हुए बूडिया थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की बेटी (7) बुधवार सुबह गुरुद्वारे में खेल रही थी। उसके बाद वह अचानक से गायब हो गई। जब बच्ची की मां उसे लेने पहुंची तो वहां खेल रहें अन्य बच्चों ने बताया कि बच्ची को उसके पड़ोस में रहने वाला नरेश अमरूद दिलाने के बहाने उसे अपने साथ गुरुद्वारे के पीछे मशीनी बाग की और ले गया था। इस पर बच्ची का पिता और उसकी पत्नी तुरंत थाने पहुंची। इसको लेकर थाने की पुलिस और स्क्वायड डॉग की टीम ने बाग के चप्पे -चप्पे को छान मारा, लेकिन बच्ची का कुछ नहीं पता चला था। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें नरेश बच्ची को पैदल ही अपने साथ गुरुद्वारे के पीछे बाग में ले जाता दिख रहा था। गुरुवार काे बच्ची का शव खेतों में मिला। आरोपित ने बच्ची से दुष्कर्म के बाद कपड़े से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लेने की काेशिश करेगी। आरोपित नरेश नशा करने का आदि बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Subscribe Now