कोरबा (ईएमएस) राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मनोरोगी बताया जा रहा हैं। राजधानी में इस घटना को लेकर विरोध के साथ नाराजगी भी व्याप्त है। छत्तीसगढ़ जोहर पार्टी ने इस मामले को लेकर 31 अक्टूबर को रायपुर बंद और प्रदर्शन का आवाहन किया है। बताया जा रहा हैं की इसमें शामिल होने कोरबा से प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। श्री राठौर ने बताया कि पिछले वर्षों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की स्थापना राजधानी रायपुर की तेलीबांधा क्षेत्र में की गई थी। यह स्वाभिमान और प्रतिष्ठा का विषय है। इसके पीछे सुनियोजित साजिश नजर आती है। इससे पहले और भी प्रतिमाओं के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ है उस पर सवाल खड़े होते हैं। छत्तीसगढ़ जोहर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग इस घटना से क्षुब्ध है। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त करने के योग्य बिल्कुल नहीं है। पार्टी ने सुनिश्चित किया है कि 31 अक्टूबर को रायपुर में बैंड के साथ प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके माध्यम से स्थानी अस्मिता के संरक्षण के लिए ऊपर तक बात पहुंचाई जानी है। सरकार को कहा जाएगा कि वह दोषियों की पहचान करने के साथ कठोर कार्रवाई करें अन्यथा आगामी दिनों में बड़े प्रदर्शन भी हो सकते हैं।













