रायपुर। छत्तीसगढ़ चालक महासंघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार से “स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन” की घोषणा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। महासंघ ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी और प्रदेशभर में कोई भी यात्री या मालवाहक वाहन सड़कों पर नहीं उतरेंगे। संगठन के सदस्यों ने पहले चक्काजाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सलाह के बाद वे सड़क किनारे धरना देने लगे।
गरियाबंद में आज शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ चालक महासंगठन के अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। नेशनल हाईवे 130 सी डोहेल के पास बड़ी संख्या में चालक एकजुट हुए। चालक संघ के पदाधिकारी क्षेत्रमोहन ने बताया कि वह सरकार से शांतिपूर्ण तरीके से अपना अधिकार मांग रहे हैं। यह अधिकार हमारे ड्राइवर भाइयों के लिए है।
चालकाें की मुख्य मांगों में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने, चालक आयोग और चालक वेलफेयर बोर्ड के गठन, कमर्शियल लाइसेंस पर बीमा की व्यवस्था, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये और अपंगता की स्थिति में 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग शामिल है। इसके अलावा चालक हेल्थ कार्ड, 55 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन, चालकाें के बच्चों को शिक्षा और नौकरी में आरक्षण, राज्य के सभी जिलों में चालक स्मारक निर्माण और चालकाें के साथ मारपीट या लूट की घटना पर पांच वर्ष तक के कठोर दंड का प्रावधान करने जैसी मांगें भी रखी गई हैं।
रायपुर : छग चालक महासंघ ने 11 सूत्रीय मांगाें काे लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
 
									











