logo

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


रायपुर।रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती देर रात तीन अंतर्राज्यीय तस्करों सहित कुल 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से पुलिस ने करीब 165 किलो गांजा बरामद किया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना इलाके में पुलिस ने लग्जरी वाहनों में गांजा तस्करी करते तीन लोगों को 165 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांजा लेकर उड़ीसा से निकले है। इसके बाद मंदिर हसौद थाना पुलिस ने आधी रात को दो लग्जरी वाहन एक्सयूवी 500 (सीजी 13 एस 0999) और थार (सीजी 04 पीएफ 6897) वाहनों से 165 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में राजस्थान के वसीम अहमद एवं शहजाद खान तथा राजनांदगांव निवासी तस्कर भूपेन्द्र कुमार देवदास को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने आरोपितों के पास से जब्त गांजा समेत करीब 35 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। इन तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नशे के खिलाफ एक अन्य कार्रवाई में खमतराई थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ पंजाब के 01 अंतर्राज्यीय आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 450 ग्राम मादक पदार्थ अफीम जब्त किया है जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने परमजीत सिंह निवासी जालंधर पंजाब को गिरफ्तार कर उसके पास से प्रतिबंधित अफीम जब्त की है। फिलहाल खमतराई थाना पुलिस ने आरोपित तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इसके अलावा तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए आमानाका थाना पुलिस ने इस्कॉन मंदिर सामने जी.ई.रोड में चारपहिया वाहन में गांजा के साथ आरोपित को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के कब्जे से करीब साढ़े 18 किलो गांजा के साथ हीरापुर निवासी आरोपी ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नीरज को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने जब्त गांजा समेत साढ़े 6 लाख रुपयों का माल जब्त किया है।

Subscribe Now