BREAKING NEWS

logo

डकैती कांड का ईनामी अपराधी गिरफ्तार


कटिहार। जिले के सेमापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को डकैती कांड के फरार ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी ने सीमापुर थाना क्षेत्र में आईआईएफएल के सदस्य को गोली का भय दिखाकर 65,169 रूपये से लूटकर फरार हो गया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी सलामुद्दीन पिता जलील अंसारी बड़ी कजरा, थाना-बरारी (सेमापुर), जिला कटिहार का रहने वाला है और उस पर 15 हजार रूपये का ईनाम था।

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर अपराधी को कजरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाईल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी सलामुद्दीन के खिलाफ सेमापुर थाना में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वह कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और उसके खिलाफ पुलिस को कई शिकायतें मिली थीं।

पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में पहले ही चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

Subscribe Now