logo

जम्मू-कश्मीर में आंतकी हमले के शिकार हुए बिहार के 3 मजदूरों का शव पटना पहुंचा


पटना। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के शिकार हुए बिहार के तीन मजदूरों का शव मंगलवार सुबह पटना पहुंचाया गया। मजदूरों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पिछले दिनों हमला कर बिहार के तीन मजदूरों सहित 7 लोगों की जान ले ली थी। मृतकों में मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद कलीम मधेपुरा के रहने वाले थे। जबकि फहीम नसीर वैशाली जिले के चेहराकलां अबाबकपुर के निवासी थे। फहीम नसीर सेफ्टी मैनेजर के रूप में वहां काम करते थे। उनका काम पेंटिंग का था, जो लगभग समाप्त हो गया था और जल्द घर आने वाले थे।
आतंकी हमले का निशाना बने बिहार के तीन मजदूरों के शवों को इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचा गया। एयरपोर्ट से अलग-अलग एंबुलेंस के जरिए श्रमिकों के शवों को उनके घर पहुंचने की व्यवस्था बिहार सरकार की तरफ से की गई।

तीनों मजदूरों के शवों को सोमवार की रात श्रीनगर से विमान से दिल्ली लाया गया। इसके बाद शवों को मंगलवार सुबह दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट लाया गया।
आतंकी हमले में मारे गए मधेपुरा के रहने वाले हनीफ के रिश्तेदार ने कहा कि वह भी घटनास्थल पर अपने जीजा के साथ मौजूद था। सुबह 7:15 बजे की घटना है, हमलोग खाना खाने जा रहे थे। पांच मिनट पहले हम आगे निकल गए थे और खाना खा ही रहे थे कि मेस के गेट पर फायरिंग होने लगी। हमलोगों को लगा दीपावली है, कोई पटाखा फोड़ रहा है लेकिन इतनी देर में ही हनीफ पर नजर पड़ी तो वे मेस के गेट के सामने थे और उन्हें 4 से 5 गोलियां लगी थी। फायरिंग हो रही थी। हम मौके से भागे गए।

Subscribe Now