प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार 07 अप्रैल को दो और जजों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ लेने वालों में उड़ीसा हाईकोर्ट से तबादले पर आए जस्टिस अरिंदम सिन्हा व दिल्ली हाईकोर्ट से आए जस्टिस सीडी सिंह शामिल हैं। दोनों जजों को सोमवार को चीफ जस्टिस कोर्ट में सुबह शपथ दिलाई जाएगी।
दोनों जजों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन तथा एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
हाईकोर्ट बार के उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी और एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव देशरतन चौधरी ने बताया कि उड़ीसा हाईकोर्ट से स्थानांतरित जस्टिस अरिंदम सिन्हा व दिल्ली हाईकोर्ट से स्थानांतरित जस्टिस सीडी सिंह के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रजिस्ट्रार जनरल ने आमंत्रण भेजा है। दोनों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को चीफ जस्टिस के न्याय कक्ष में आयोजित किया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो और जज 7 अप्रैल को लेंगे शपथ
