BREAKING NEWS

logo

लोस चुनाव का पहला चरण संपन्न, 4 लोकसभा क्षेत्र में 49 प्रतिशत मतदान -आधे मतदाता भी नहीं निकले घर से, 2019 की तुलना में 5 प्रतिशत कम पड़े वोट


लोस चुनाव का पहला चरण संपन्न, 4 लोकसभा क्षेत्र में 49 प्रतिशत मतदान 
-आधे मतदाता भी नहीं निकले घर से, 2019 की तुलना में 5 प्रतिशत कम पड़े वोट
-औरंगाबाद के 4 एवं नवादा के 2 लोस क्षेत्र में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
-सबसे अधिक गया में 52 प्रतिशत लोगों ने किया वोटिंग
पटना। लोकतंत्र के महापर्व का शुभारंभ शुक्रवार को मायूसी भरा रहा। पहले चरण के चुनाव में आधे मतदाता भी मतदान करने के लिए अपने घरों से नहीं निकले। परिणाम यह हुआ कि मात्र 49 प्रतिशत ही मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण की चार सीटें गया सुरक्षित, जमुई सुरक्षित, नवादा एवं औरंगाबाद में शुक्रवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हो गया। भीषण गर्मी एवं तपती लू के बीच शाम छह बजे तक करीब 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 की तुलना में इस चुनाव में करीब पांच प्रतितशत कम वोटिंग हुई। 2019 में जहां 53.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं इस बार लगभग 49 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने घर से निकले। सबसे अधिक गया सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 52 प्रतिशत मतदाता अपने घर से निकल कर मतदान किया। वहीं औरंगाबाद लोकसभा में 50 प्रतिशत, जमुई में 50 प्रतिशत और सबसे कम नवादा लोकसभा क्षेत्र में 41.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
-6 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने किया बहिष्कार 
मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि छह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। इन मतदाताओं को स्थानीय अधिकारियों ने बहुत समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन वहां के मतदाता मतदान के बहिष्कार को लेकर अड़े रहे। श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण के मतदान में कुल 9549 कंट्रोल यूनिट, 9531 बैलेट युनिट और 10218 वीवीपैट का उपयोग किया गया। इसमें 34 कंट्रोल यूनिट, 31 बैलेट यूनिट और 185 वीवीपैट माकपोल के दौरान बदले गए। इसी प्रकार 22 कंट्रोल यूनिट, 22 बैलेट यूनिट और 185 वीवीपैट माकपोल के बाद बदले गए। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया। इसके अलावा किसी भी आपातकाल से निबटने के लिए एक एयर एंबुलेस की भी व्यवस्था की गई थी।
-चुनावी मैदान में थे कुल 38 प्रत्याशी 
आयोग की ओर से पहले चरण में चार सामान्य प्रेक्षक, चार व्यय अनुश्रवण प्रेक्षक, दो पुलिस प्रेक्षक, 1557 माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती की गई थी। पहले चरण में 3898 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की गई। चुनावी मैदान में कुल 38 प्रत्याशी हैं, जिसमें 35 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी हैं। उन्होंने बताया कि जिन बूथों पर मतदाताओं ने विकास कार्यों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। मतदान के दौरान विभिन्न माध्यमों से कुल 53 शिकायत प्राप्त हुआ। सभी शिकायतों को समय पर निष्पादित कर दिया गया।

Subscribe Now