नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटर आईडी कार्ड को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने जहां भाजपा पर यूपी-बिहार के लोगों के फर्जी वोटर बना कर बड़े पैमाने पर हेराफेरी का आरोप लगाया है वहीं भाजपा ने आआपा पर बांग्लादेशी घुपैठियों के फर्जी आईडी कार्ड बनवाने का आरोप लगाया है।
भाजपा मुख्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि शराब और स्वास्थ्य घोटाले के बाद आम आदमी पार्टी का एक नया और खतरनाक चलन सामने आ रहा है। फर्जी वोटों से जुड़ी जांच में पता चला है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी वोटर आईडी बनाने का अभियान और साजिश चल रही थी। इस संबंध में आआपा के दो विधायकों के हस्ताक्षर और मोहर वाले फॉर्म सामने आए हैं। ये विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार हैं। इससे साफ पता चलता है कि वे क्यों अराजकता फैला रहे थे और उनके पीछे क्या छिपा मकसद था। यह स्पष्ट है कि देश विरोधी ताकतें, जो कई आतंकी घटनाओं में बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ शामिल रही हैं, अब आआपा के साथ मिल गई हैं।
त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में फर्जी वोटों की जांच में पता चला है कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर बनाए जा रहे हैं। आआपा देश विरोधी ताकतों का समर्थन ले रही है। अरविंद केजरीवाल के देश विरोधी ताकतों से प्रेम का राज क्या है? उन्हें पूर्वांचली लोगों से नफरत है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को आआपा के संयोजक केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर हेराफेरी करवा रही है और स्थानीय चुनाव अधिकारी भाजपा के सामने घुटने टेक दिए हैं।