logo

बिहार में 5 लोकसभा सीट पर 59 प्रतिशत मतदान -दूसरे चरण में कटिहार में हुई सबसे अधिक वोटिंग -50 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद


बिहार में 5 लोकसभा सीट पर 59 प्रतिशत मतदान

-दूसरे चरण में कटिहार में हुई सबसे अधिक वोटिंग

-50 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद

पटना । राज्य में भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। शाम छह बजे तक पांचों सीटों पर 59 प्रतिशत मतदान हुआ। किशनगंज में 64 प्रतिशत, कटिहार में 64.60 प्रतिशत और भागलपुर में सबसे कम 51 प्रतिशत मतदान हुआ। बांका में 54 प्रतिशत और पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत मतदान हुआ।भागलपुर और किशनगंज में 12-12 , बांका में 10, कटिहार में नौ और पूर्णिया में सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। किशनगंज में राजग से मुजाहिद आलम और महागठबंधन से मोहम्मद जावेद प्रत्याशी हैं। कटिहार में एनडीए से दुलालचंद गोस्वामी और महागठबंधन से तारिक अनवर उम्मीदवार हैं। पूर्णिया में एनडीए से संतोष कुशवाहा और महागठबंधन से बीमा भारती के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन से अजीत शर्मा जबकि बांका में एनडीए से गिरिधारी यादव और महागठबंधन से जय प्रकाश नारायण यादव का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है।
आज के चुनाव में कुल 50 उम्मीदवारों (47 पुरुष और 3 महिला) के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। इस फेज में 3 सीटों पर सीधा तो दो (किशनगंज और पूर्णिया में) पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि वोटिंग कास्ट के कई कारण रहे हैं। हमलोगों ने ट्रांसपोर्ट दिया, घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। घूप से बचने के छाया की व्यवस्था, मेडिकल किट की व्यवस्था की गई। ओवर ऑल करीब 60 फीसदी वोटिंग हुई है। 
-शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव
एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। किशनगंज में 20, कटिहार में 31, पूर्णिया में 29 और भागलपुर में 46 लोगों को डिटेन किया गया। मतदान केंद्रों से अप्रिय घटना और झगड़े की सूचना नहीं है। बहिष्कार वाले मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग नहीं करवाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि बांका के बेलहर और कटोरिया में 102 मतदान केंद्र और 146 मतदान केंद्रों पर 4 बजे तक मतदान हुआ। बाकी सभी मतदान केंद्र पर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए इस पेज में लगभग 42 हजार सुरक्षाकर्मी और 18 गृह रक्षा बल तैनात किए गए थे।
-भागलपुर में अश्विनी चौबे तो पूर्णिया में पप्पू यादव ने किया मतदान
भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मतदान किया। टिकट कटने पर कहा- कोई टीस नहीं, मैं सरकार में 10 साल रहा हूं। वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे पप्पू यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि देश के पीएम से लेकर सीएम तक एक व्यक्ति को समाप्त करने में लगे हैं।

-वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने किया प्रयास 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि वोटिंग कास्ट के कई कारण रहे हैं। हमलोगों ने ट्रांसपोर्ट दिया, घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। घूप से बचने के छाया की व्यवस्था, मेडिकल किट की व्यवस्था की गई। ओवर ऑल करीब 60 फीसदी वोटिंग हुई है। वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए हम लोगों ने प्रयास किया है। आगे भी एक्सपेरिमेंट करते रहेंगे।

Subscribe Now