logo

बिगड़ी तबीयत के बीच तेजस्वी यादव पहुंचे अस्पताल -डॉक्टरों ने दी विशेष हिदायत


बिगड़ी तबीयत के बीच तेजस्वी यादव पहुंचे अस्पताल

-डॉक्टरों ने दी विशेष हिदायत 

पटना।लोकसभा चुनाव के बीच तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ गई है। तेजस्वी यादव पिछले दिनों अररिया में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं बिगड़ी तबीयत के बाद भी तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ रैली कर रहे थे। वहीं तेजस्वी यादव की तबीयत बीती रात इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों कमर में बढ़ते दर्द से परेशान हैं। जिसको लेकर कल देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आईजीआईएमएस हॉस्पिटल पटना पहुंचे । जहां उन्होंने अपना एमआरआई करवाया। उनके स्पाइनल सेग्मेंट में निरंतर 10 दिनों से दर्द है जो विगत 4 दिन में असहनीय रूप से अधिक बढ़ गया है। बता दें कि, तेजस्वी यादव तीसरे चरण के चुनाव तक लगभग 109 सभाएं कर चुके हैं। कभी मंच अथवा हेलीकॉप्टर में चढ़ते-उतरते अथवा किसी ऊबड़-खाबड़ जगह पर पैर का असंतुलन बिगड़ने से उनके कमर में दर्द हो गई है। अभी वो दर्द निवारक दवाएँ और इंजेक्शन लेकर प्रचार पर जा रहे हैं। लेकिन शाम होते-होते तीसरी-चौथी सभा के बाद यह दर्द अधिक बढ़ जाता है।मालूम हो कि, तेजस्वी यादव लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं। तेजस्वी पीएम मोदी पर एक के बाद एक हमले कर रहे हैं। वहीं एक ओर जहां एनडीए की ओर से पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गज नेता बिहार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से अकेले तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला हुआ है। तेजस्वी पीएम मोदी पर करारा हमला बोल रहे हैं। हालांकि फिलहाल तेजस्वी को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।

Subscribe Now