BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद : फर्जी जमानतदार बनकर अदालत को गुमराह करने वाला युवक गिरफ्तार


फतेहाबाद। फर्जी जमानतदार बनने के एक गंभीर मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने अदालत के आदेश पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र भगवान दास निवासी गांव भावदीन, जिला सिरसा के रूप में हुई है। गुरूवार को थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि विशेष न्यायाधीश, एनडीपीएस एक्ट फास्ट ट्रैक कोर्ट, फतेहाबाद में विचाराधीन एक प्रकरण में आरोपी विक्रम उर्फ विक्की की जमानत प्रक्रिया के दौरान एक व्यक्ति ने फर्जी जमानतदार बनकर खुद को ओमप्रकाश पुत्र भगवान दास निवासी बरवाली-1, जिला सिरसा बताया और अदालत में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए। जांच के दौरान यह सामने आया कि असल में वह व्यक्ति ओमप्रकाश पुत्र भगवान दास निवासी भावदीन, जिला सिरसा था, जिसने पंचायत सदस्य गुरमीत सिंह निवासी भावदीन के साथ मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों से अदालत को गुमराह किया। जांच अधिकारी ने बताया कि अदालत के आदेशानुसार जमानती दस्तावेजों का सत्यापन किया गया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने नाम समानता का फायदा उठाते हुए फर्जी जमानत पेश की और न्यायिक प्रक्रिया में धोखाधड़ी का प्रयास किया। इस मामले में थाना शहर फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और जांच के दौरान यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो उसे भी कानूनी दायरे में लाया जाएगा।

Subscribe Now