पुलिस को दी शिकायत में गांव किरढ़ान निवासी सुरेश कुमार ने कहा है कि वह फर्नीचर का काम करता है और उसके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड है। 20 अगस्त को उसके मोबाइल पर कॉल आई कि अगर उसने अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना है, तो वह फोन कॉल के माध्यम से अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकता है। इस पर उसने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए हां कर दी। सुरेश ने बताया कि इसके बाद उससे क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए ओटीपी पूछा। जैसे ही उसने ओटीपी बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 58 हजार रुपये कट गए। इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला और उसने इस बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-युवक से 58 हजार रुपये लूटे, केस दर्ज फतेहाबाद,। फतेहाबाद में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर एक युवक से 58 हजार रुपये की ठगी की। पीड़ित द्वारा ओटीपी साझा करने के बाद ठगों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के क्रेडिट कार्ड से राशि निकाली। साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।