logo

फतेहाबाद : किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन नहीं करवाई, तो पुलिस करेगी कार्रवाई : एसपी


फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन से कहा है कि असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने हेतु घरों में बाहर से आये हुए किरायेदार व नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें, क्योंकि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते हैं, फिर उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता न पुलिस के पास होता है। मंगलवार को जारी जानकारी में एसपी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबंधित पुलिस थाने में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें। मंगलवार को एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन हेतु समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाता रहा है। अभियान के तहत जितना जल्दी संभव हो, अपने किरदारों व नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन करा लें। वेफिफिकेशन करवाने से यह पता चल जाएगा कि किरायेदार अथवा नौकर किसी आपराधिक मामले का आरोपी यहां किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति तो नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला फतेहाबाद के सभी व्यापारिक संस्थान, औद्योगिक संस्थान, फैक्ट्रियां, ढाबा व रेस्टोरेंट व ठेकेदारों के पास जितने भी बाहरी राज्यों के कर्मचारी हैं,उनकी पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर ही काम पर रखें। इस सब का रिकॉर्ड संबंधित थाना-चौकी में भी जमा करवाएं तथा जो लोकल लोग काम कर रहे हैं, उनका आधार कार्ड भी मालिक के पास होना चाहिए। जिसने भी इस कार्य में कोताही बरती उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सिद्धांत जैन ने कहा कि पुलिस विभाग में सत्यापन के लिए एक रजिस्टर है, जिसमें थाना क्षेत्र के नौकर व किरायेदारों की तस्वीर के साथ उनका परिचय होता है। सत्यापन से अपराध पर भी अंकुश लगता है। सत्यापन नहीं कराने का परिणाम बड़ी-बड़ी घटनाओं के रूप में सामने आता है। जबकी वेरिफिकेशन होने के उपरांत असल आरोपी पर शीघ्र ही शिकंजा कसने में कामयाबी मिलती है।

Subscribe Now