फतेहाबाद : बाढ़ में भी जारी रही बिजली की आपूर्ति, कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा

फतेहाबाद। भारी बारिश और जलभराव की स्थिति में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम ने भूना, कुलां और आसपास क्षेत्र में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उपायुक्त मनदीप कौर के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। बिजली विभाग की टीम ने 33 केवी दिगोह लाइन पर गश्त की और क्षेत्रों में पहुंचकर फॉल्ट्स को तुरंत दुरुस्त किया है। खेतों में भी बिजलीकर्मियों ने पूरी निष्ठा और साहस के साथ कार्य किया ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। टोहाना के एसडीएम आकाश शर्मा लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं। क्षेत्र में कहीं भी कोई बिजली आपूर्ति बाधित नहीं है। किसी भी कठिन परिस्थिति में बिजली व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। अधीक्षण अभियंता एसएस राय ने बताया कि निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात मैदान में डटे हुए हैं और जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध करा रहे हैं। जिला के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों और शहर में कहीं कोई बिजली बाधित नहीं है। जहां कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई तो तय समय में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करके लोगों को राहत प्रदान की जा रही है। अभी जिले में पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बहाल है और कहीं से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली के खराब उपकरण ठीक करके आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी गई है। लहरियां 33 केवी से पानी निकासी की जा चुकी है और बिजली उपकरण ठीक किया जा रहे है। इसके अंतर्गत आने वाले गांवों को वैकल्पिक रूट से बिजली आपूर्ति दी जा रही है।