रांची। सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग की टीम ने पहली बार लिमबर्ग फ्लैप के जरिए पाइलोनिडल साइनस की सर्जरी की।
यह सर्जरी नामकुम निवासी 18 साल के मरीज की थी जो पिछले एक साल से पीठ के निचले भाग से पानी आने की दिक्कत से जूझ रहा था। वैसे तो इस बीमारी के इलाज के लिए कई तरीके कारगर हैं लेकिन इन सभी विधियों में सबसे अच्छी लिमबर्ग फ्लैप थी।
इस कारण सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इस विधि को चुना। बताया जा रहा है कि इस परेशानी की बाकी सर्जरी की विधि में दोबारा दिक्कत होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
जानकारी के मुताबिक यह बीमारी आमतौर पर उन लोगों को ज्यादा होती है, जो काफी देर तक एक ही पोजिशन में बैठते हैं। इस विधि में खराब भाग को काटकर शरीर से हटा दिया जाता है। फिर उस जगह पर बगल के चमड़े को लगा दिया जाता है। इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देने वाली टीम में सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर विकास बल्लभ, नर्स नेली, ओटी असिस्टेंट सुशील, मोहित सिन्हा सहित कुछ अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।