logo

जलभराव से परेशान लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, आश्वासन के बाद माने


राजगढ़। ब्यावरा नगर में मंडी रोड पर गंदे पानी के भराव से परेशान लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया और नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने सात दिवस के भीतर नाली निर्माण का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
जानकारी के अनुसार मंडी रोड पर सड़क निर्माण के दौरान नाली का निर्माण नही किया गया, जिससे घरों का गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। जिससे वाहन फिसलने की स्थित बनती है और आए दिन आमजन दुर्घटनाओं का शिकार होेते है। सड़क पर जलभराव की समस्या से परेशान रहवासियों ने शुक्रवार काे मंडी रोड पर जमा लगा दिया और नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़, तहसीलदार सुभाष अलावे ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आमजन अपनी मांग पर अड़े रहे। ऐसी स्थिति में स्कूल बस सहित अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की स्थिति देखते हुए एसडीएम गीतांजलि शर्मा, एसडीओपी नेहा गौर ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी। साथ ही एसडीएम ने रहवासियों को सात दिन के भीतर नाली का निर्माण कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिस पर लोग माने और जाम हटाया गया।

Subscribe Now