BREAKING NEWS

logo

राजगढ़ः जहरीले पदार्थ के सेवन से व्यक्ति की मौत, जांच शुरु


राजगढ़। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा थाना क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक के पीछे कोली मौहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस से म‍िली जानकारी के अनुसार सोमवार रात राजगढ़ रोड़ स्थित केनरा बैंक के पीछे कोली मौहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र हीरालाल शाक्यवार ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि व्यक्ति के छोटे-छोटे दो बेटे है और वह मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था वहीं उसके पिता लोडिंग ऑटो चलाते है। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी हैी।

Subscribe Now