पलामू। पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढवा जिले की मेराल थाना पुलिस ने शुक्रवार को नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है। बस स्टैंड के समीप कर्बला रोड में एक घर से पुलिस ने करीब 30 लाख की नकली कीटनाशक दवा लिथल क्लॉरपाईरीफॉर्म बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक गढ़वा को जानकारी मिली थी कि मेराल के एक घर में बड़े पैमाने पर नकली कीटनाशक दवा तैयार कर बेचा और आपूर्ति की जाती है। इसी आलोक में छापेमारी कर गीता देवी के घर से रेपर एवं तैयार नकली दवा जब्त की गयी। कंपनी के जांचकर्ता प्रमुख रंजीत कुमार सिंह एवं सहयोगी गोपाल कुमार झा ने नकली दवा में प्रिंट किया गया।
दवा की कीमत लगभग तीस लाख रुपए बताया। बरामद की गयी दवा में इंसेक्टी साइड कंपनी की नकली लेबल लगा 500 एमएल का 1208 पीस लीथल, एमएल का 4510 पीस स्टीकर, 2820 पीस सुपर 505 पीस में 250 एमएल भरा हुआ नकली लीथल, सुपर 505 का 250 एमएल में 4520 पीस स्टीकर के साथ एक पीस केमिकल बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी विष्णुकांत ने कहा कि इन्सेक्टीसीड इंडिया कंपनी लिमिटेड के प्रमुख जांच कर्ता रंजीत कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी बिन्दुओं पर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
नकली दवा के मिनी फैक्ट्री का उद्वेदन होने के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नकली दवा मनरेगा के बिरसा हरित बागवानी योजना में सप्लाई की जाती है। इसमें सरकारी कर्मी भी संलिप्त हैं, जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।