logo

मुख्यमंत्री से हम संतुष्ट , हम उसमें ही देंगे अपना 100 परसेंट: संतोष कुमार सुमन


पटना। बिहार के नीतीश मंत्रिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के काेटे के सात मंत्रियाें के विभाग का बंटवारा गुरुवार काे कर दिये जाने के बाद एक तरफ सभी मंत्रियाें ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। वहीं एनडीए में शामिल हम पार्टी की बात करे ताे मंत्री संतोष कुमार सुमन की एनडीए से नाराजगी की बात सामने आ रही थी लेकिन शाम हाेते हाेते मंत्री संताेष कुमार ने इस बात काे साफ कर दिया कि एनडीए से उनकी काेई नाराजगी नहीं है।

दरअसल बिहार सरकार में विभागों में कटौती के बाद मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पहली बार इसको लेकर चर्चा की। माना जा रहा था कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने उनके विभागों में कटौती की, उससे वह नाराज हैं लेकिन खुद संतोष कुमार सुमन ने इन बातों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त उनका पूरा ध्यान दलित समागम की तैयारियों पर है, ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।

हम के अध्यक्ष ने कहा कि वह नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जितना दिया है। वह उससे संतुष्ट हैं। जीवन में ऐसे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मुख्यमंत्री जिस रूप में रखेंगे, हम उसमें अपना 100 परसेंट देंगे। फिलहाल मैं दलित समागम की तैयारी में व्यस्थ हूं। उन्हाेंने कहा कि शुक्रवार को गांधी मैदान में होनेवाले दलित समागम एनडीए की सभी पार्टियों का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नया संदेश और एनडीए की एकजुटता का प्रतीक है। यह उन लोगों को जवाब है, जो कह रहे थे एनडीए के पास दलित वोट नहीं हैं। हमलोगों ने कहा कि हम एक समागम करते हैं, जिसमें महादलित समाज की 18 उपजातियां होगी। इन समाज के सभी लोगों को हमने कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया है। ताकि उनकी एकजुटता बनाई जा सके। अगर इसे एनडीए की शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है तो यह गलत है। हमलोग चुनाव के पहले एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। समागम में एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।

Subscribe Now