भीलवाड़ा।शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाने की अमरगढ़ पुलिस चौकी के पुराने भवन में चाकू हाथ में लहराकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। जब यह वीडियो वायरल हुआ और मामला मीडिया में आया, तो पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आजकल सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवाओं में अजीब सी होड़ मची हुई है। लोग ऐसे शॉर्ट वीडियो बनाने में अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते। इस बार तो हद ही हो गई, जब रील बनाने के जुनून में युवक ने पुलिस चौकी में घुसकर धारदार हथियार के साथ वीडियो शूट किया।
यह घटना शाहपुरा जिले की है, जहां अमरगढ़ पुलिस चौकी के पुराने भवन में एक युवक चाकू लहराते हुए रील बना रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
शाहपुरा के एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि आरोपित मांडलगढ़ क्षेत्र के मानपुरा निवासी सूरज शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा है। वह आमल्दा चौराहे स्थित चांदली होटल के पास छुरे के साथ घूमता पाया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, सूरज ने ही अमरगढ़ पुलिस चैकी के पुराने भवन में धारदार हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।