BREAKING NEWS

logo

लातेहार के कुम्हारमरा घाटी में पलटा ट्रक, चालक घायल


लातेहार। जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र में कुम्हारमरा घाटी के पास गुरुवार की देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चालक को गंभीर चोट लगी है। ट्रक पर लोड मक्का पूरी तरह बिखर गया। घटना के बाद चालक ने घटना की जानकारी रात में ही ट्रक मालिक को दी। इसके बाद देर रात ट्रक चालक को अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। बताया गया कि ट्रक पर लगभग 35 टन मक्का लोड था। अत्यधिक लोड के कारण ही घाटी में उतरने के दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और खाई में जा पलट गया।

Subscribe Now