logo

लातेहार में अपराधियों ने रंगदारी के लिए किया फायरिंग


लातेहार। लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित अरुण ऑटोमोबाइल पेट्रोल पम्प में शुक्रवार की रात स्कूटी में आए अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी में सवार होकर तीन युवक आए थे, एक स्कूटी चला रहा था जबकि दो अपराधी सड़क पर उतरकर हवाई फायरिंग की। हवाई फायरिंग की घटना जब तक लोग समझ पाते हैं ,तब तक तीनों अपराधी स्कूटी में सवार होकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही चंदवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी गयी।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो सप्ताह से चंदवा के कई कारोबारी को एक अपराधी गिरोह के द्वारा लगातार फोन किया जा रहा है। पेट्रोल पंप संचालक को भी अपराधियों ने रंगदारी के लिए फोन किया था। इसी बीच शुक्रवार की रात अपराधियों ने पेट्रोल पंप के पास आकर चार फायरिंग भी किया। इधर इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधी को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।

Subscribe Now