जोधपुर। शहर में भीषण गर्मी के चलते फैक्ट्रियों और दुकानों में आगजनी की घटनायें निरंतर बढ़ रही है। शनिवार की सुबह औद्योगिक क्षेत्र में तीन फैक्ट्रियों में लगी आग का धुआं कम ही नहीं हुआ कि रविवार की आधी रात्रि को मंडोर मंडी में एक बड़ी थोक दुकान में भीषण आग लग गई। करीब आठ दमकलों ने करीब चार पांच घंटों की मशक्कत के बाद इस आग पर तडक़े चार बजे तक काबू पाया। इस आग की चपेट में आने से लाखों के कॉस्मेटिक,बिस्किट, चॉकलेट,साबुन और तेल जलकर खाक हो गये। आग लगने की सूचना मिलते ही रात्रिकालीन मोबाइल गश्त की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दमकलों को मौके पर बुलाकर आग पर समय रहते काबू पा लिया, अन्यथा पूरी मंडी परिसर आग की लपटों में घिर सकती थी।
पुलिस और दमकल सूत्रों के अनुसार चौधरी इंटरप्राइजेज की दुकान में यह आग लगी थी। कुछ लोगों को देर रात डेढ़ बजे आग लगने का पता लगा था। तब पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग की तीव्रता ज्यादा होने पर एक एक कर आठ दमकलों को बुलाया गया। आग से लाखों का सामान जलने का अनुमान है। आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शार्ट सर्कि ट माना जा रहा है।