हरिद्वार। वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेला आयोजन को लेकर रविवार को उज्जैन के मंडलायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने हरिद्वार में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी सहित अन्य संतों से मुलाकात की। भेंट के दौरान आगामी सिंहस्थ कुंभ 2028 की रूपरेखा, आयोजन-प्रबंधन एवं आध्यात्मिक समन्वय से जुड़े विविध विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
उल्लेखनीय है कि 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ मेला प्रस्तावित है। इसके आयोजन को लेकर हरिद्वार के वरिष्ठ संतों और और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व अन्य अखाड़ों के संतों से भेंट करने के लिए मेलाधिकारी व उज्जैन मण्डलायुक्त आशीष सिंह, जिलाधिकारी उज्जैन रौशन सिंह और उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि से शिष्टाचार भेंट की। स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने सिंहस्थ जैसे विराट आयोजन को संस्कृति, साधना और समरसता के अद्भुत संगम के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उज्जैन के अधिकारियों ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रवीन्द्र पुरी और निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशनंद से भी भेंट कर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान मेला प्रतिष्ठान के विकास शर्मा भी मौजूद रहे।
उज्जैन के आयुक्त व डीएम ने जूना पीठाधीश्वर सहित कई संताें से सिंहस्थ कुम्भ पर किया विमर्श
