logo

ट्रक चोरी के आरोपितों को किया गिरफ्तार, ट्रक बरामद


हरिद्वार। भगवानपुर थाना पुलिस ने ट्रक चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी किया ट्रक भी बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को आजम पुत्र जाहिद निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार ने भाई इन्तजार के 12 टायरा ट्रक संख्या यूके 07 सीए 5535 को एसपी ग्लोबल कालेज ग्राम पुहाना के पास से चोरी होने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी की तलाश में जुटी पुलिस ने छानबीन करते हुए दो आरोपितों को चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने में 04 अन्य आरोपितों के नाम भी चोरी की वारदात में शामिल होना बताया।

पकड़े गए आरोपितों के नाम पते जाहिद निवासी ग्राम खेडी लक्ष्मीपुर थाना जसपुर उधमसिंह नगर व आवेश उर्फ सावेज निवासी मौहल्ला चांद मस्जिद नई बस्ती जसपुर थाना जसपुर उधमसिंह नगर बताए गए हैं। जाहिद पर पूर्व में भी विभिन्न धारओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Subscribe Now