BREAKING NEWS

logo

रुड़की में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल


हरिद्वार। जनपद के रुड़की नगर में पुलिस और बदमाश के बीच सालियर से पनियाला गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान मुुुठभेेेड़ हुई है। पुलिस नेे मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। घायल युवक हिस्ट्रीशीटर है और उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक 17 अगस्त रविवार की देर रात रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम पनियाला गांव के कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बुलेट पर सवार युवक को संदेह होने पर रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर बुलेट सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश का पीछा करते हुए सेट पर सूचना प्रसारित की और सालियर बाईपास पर बदमाश को घेर लिया। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की पूछताछ में घायल युवक ने अपना नाम उवेश पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील रुड़की बतायया। आरोपित उवेश गंगनहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उवेश पर 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एक सप्ताह पहले उस पर एक किशोर का अपहरण कर पिस्टल दिखाकर कुकर्म करने का आरोप लगा था। पीडि़त के पिता की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर है और इसके ऊपर 14 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उस पर एक किशोर का अपहरण कर कुकर्म का आरोप भी लगा था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी।

Subscribe Now