हरिद्वार। एक युवक को हथियार रखने का शौक भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली गंगनहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को दो अवैध एक नाली बंदूकों के साथ माधोपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। आरोपित का नाम पता जाबिर निवासी रसूलपुर थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया गया है।